हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में नशे के कारण एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 29 वर्षीय अमरजीत निवासी गांव साहूवाल के रूप में हुई है, जो दुलैहड़ क्षेत्र में एक स्टोन क्रशर पर हाइड्रा मशीन चलाने का कार्य करता था।
जंगल में मिला शव, पास में पड़ी थी बाइक
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को अमरजीत घर नहीं लौटा, जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। बुधवार सुबह दुलैहड़ क्षेत्र के जंगल में स्थित एक धार्मिक स्थल पर सफाई कार्य में लगे मनरेगा मजदूरों ने अमरजीत को बेसुध हालत में पाया। पास में ही उसकी बाइक गिरी हुई थी। मजदूरों ने तुरंत पंचायत प्रधान को इसकी जानकारी दी।
नशे की सामग्री बरामद, सिरिंज से ली गई डोज का संदेह
मौके पर पहुंचे पंचायत प्रतिनिधियों और पुलिस टीम ने जांच के दौरान शव के पास से नशे की सामग्री बरामद की। मृतक की स्वेटर और कमीज ऊपर उठाने पर ऐसा प्रतीत हुआ कि उसने सिरिंज से नशे की डोज ली थी। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शिमला में भी सामने आया था ऐसा मामला
उधर, शिमला में भी मंगलवार को एक युवक की नशे से मौत हुई थी, जिससे प्रदेश में नशे के बढ़ते प्रभाव को लेकर चिंता बढ़ गई है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि मृतक तक नशे की सामग्री कहां से पहुंची थी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group