लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

HP Board / चंबा और लाहौल-स्पीति में स्थगित परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी…

हिमाचलनाउ डेस्क | 13 मार्च 2025 at 8:29 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने चंबा के पांगी क्षेत्र और लाहौल-स्पीति के विद्यार्थियों के लिए स्थगित परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। खराब मौसम के कारण रद्द हुई ये परीक्षाएं अब 26 मार्च से 3 अप्रैल 2025 तक संचालित की जाएंगी।

HPBOSE के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने जानकारी दी कि स्थगित परीक्षाएं निर्धारित तिथियों पर सुबह और शाम के सत्रों में आयोजित होंगी।


🗓️ पुनः परीक्षा का शेड्यूल

तिथिप्रमुख परीक्षाएंसमय (सत्र)
26 मार्च8वीं और 10वीं कक्षा की हिंदीसुबह 8:45 से 12:00 बजे तक
27 मार्चनवमी की गणित, जमा एक की अंग्रेजीशाम 1:45 से 4:00 बजे तक
दसवीं की म्यूजिक वोकल, जमा दो की फिजिक्ससुबह 8:45 से 12:00 बजे तक
28 मार्च8वीं की संस्कृत, दसवीं की अंग्रेजी और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशनसुबह 8:45 से 12:00 बजे तक
29 मार्चआठवीं की ड्राइंग, नवमी की सोशल साइंस, दसवीं की फाइनेंशियल लिट्रेसी, जमा एक की भूगोलसुबह और शाम दोनों सत्रों में
10वीं और जमा दो की अंग्रेजी (10 मार्च को रद्द हुई परीक्षा)शाम 1:45 से 5:00 बजे तक
1 अप्रैलजमा दो की अर्थशास्त्रसुबह 8:45 से 12:00 बजे तक
2 अप्रैलजमा दो की पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशनसुबह 8:45 से 12:00 बजे तक
3 अप्रैलजमा दो की फाइनेंशियल लिट्रेसीसुबह 8:45 से 12:00 बजे तक

परीक्षा के विशेष दिशा-निर्देश

  • परीक्षाएं दो सत्रों में आयोजित होंगी:
    • सुबह का सत्र: 8:45 बजे से 12:00 बजे तक
    • शाम का सत्र: 1:45 बजे से 4:00 बजे तक (29 मार्च को 5:00 बजे तक)
  • परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में कम से कम 30 मिनट पहले पहुंचना अनिवार्य है।
  • परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों को एडमिट कार्ड और आवश्यक पहचान पत्र साथ लाना जरूरी है।

बोर्ड सचिव ने क्या कहा?

डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा, “मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण स्थगित परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है। हम छात्रों से अनुरोध करते हैं कि वे परीक्षा तिथियों का पालन करें और समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें