HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में मेरिट आधारित पीजी कोर्स में आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल अब बंद हो गया है। बता दें कि मेरिट आधारित पीजी कोर्स में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून थी।
अब हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से इन आवेदनों की छंटनी की जाएगी और उसके बाद पहली लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद यदि सीटें खाली रह जाती है तो दूसरी लिस्ट भी जारी की जाएगी। इसके लिए डाक्यूमेंट के आधार पर ही मेरिट सूची तैयार की जाएगी। अभ्यर्थी अब इसी के आधार पर एडमिशन ले सकेंगे।
यह डिग्री डिप्लोमा कोर्स है शामिल
इसमें एमए एजुकेशन आर्कियोलॉजी एनशिएंट हिस्ट्री, पापुलेशन स्टडीज, डिफेंस एंड स्ट्रेटेजिक स्टडीज, तबला, मास्टर इन लाइब्रेरी साइंस, बैचलर लाइब्रेरी साइंस आदि डिग्री डिप्लोमा कोर्स शामिल हैं।