लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिमला में चिट्टे के साथ पुलिस कांस्टेबल समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, स्पेशल सेल की बड़ी कार्रवाई

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

शिमला पुलिस की स्पेशल सेल ने नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता हासिल करते हुए कार सवार तीन युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक सेवारत पुलिस कांस्टेबल भी शामिल है, जिसके बाद विभागीय स्तर पर भी हलचल तेज हो गई है।

शिमला

शोघी बैरियर पर गश्त के दौरान कार्रवाई

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

शिमला पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने बुधवार देर रात शोघी बैरियर पर गश्त के दौरान एक संदिग्ध कार को जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान कार से 9.480 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया, जिसके बाद मौके पर ही तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सिरमौर जिला के नौहराधार निवासी विकास कुमार (32), शिमला के जुन्गा निवासी राहुल कुमार (35) और मंडी जिला के जोगिंद्रनगर निवासी गौरव भारद्वाज (23) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार इनमें से एक आरोपी शिमला में तैनात पुलिस कांस्टेबल है।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

चिट्टे की बरामदगी के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना बालूगंज में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि नशीले पदार्थ की आपूर्ति कहां से की जा रही थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग संलिप्त हैं।

पुलिस विभाग में पहले भी हुई सख्त कार्रवाई

गौरतलब है कि हाल ही में प्रदेश सरकार ने चिट्टे के मामलों में संलिप्त पाए जाने पर एक इंस्पेक्टर सहित 11 पुलिस कर्मियों को बर्खास्त किया था। इसके बाद यह मामला सामने आने से पुलिस विभाग में सख्त संदेश गया है कि नशे से जुड़े मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

एसएसपी का बयान

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने कहा कि शिमला पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और दोषी पाए जाने पर पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]