HPBOSE: ओपन स्कूल का 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित, ऐसे करे चेक…..

HNN/ धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से बीते साल सिंतंबर में संचालित की गई राज्य मुक्त विद्यालय की दसवीं, जमा दो और विशेष अंक सुधार की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है।

स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि संबंधित विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड कार्यालय के दूरभाष पर भी संपर्क कर सकते हैं।

बीडीएस प्रथम वर्ष का सप्लीमेंटरी परीक्षा का परिणाम घोषित

अटल मेडिकल विवि नेरचौक ने बीडीएस प्रथम वर्ष का सप्लीमेंटरी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। 50 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 45 ने इस परीक्षा को पास कर लिया है।

परीक्षा में कुछ अभ्यर्थियों को ग्रेस मार्क्स भी प्रदान किए गए हैं। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रवीण शर्मा ने कहा कि परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है और अभ्यर्थी वेबसाइट पर इसे देख सकते हैं।


by

Tags: