हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन
सिरमौर जिले में पिछले दस दिनों से जारी भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बुधवार रात से गुरुवार शाम तक जिले को ₹1 करोड़ 32 लाख 97 हजार का बड़ा नुकसान हुआ है, जिसमें सड़कें, कच्चे मकान और एक मंदिर भी शामिल हैं।
लोक निर्माण विभाग को सर्वाधिक क्षतिजिला सिरमौर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को लोक निर्माण विभाग को सबसे ज्यादा मार पड़ी। जिले में कुल 43 सड़कें बंद होने से विभाग को ₹1 करोड़ 31 लाख का नुकसान हुआ है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इन सड़कों में संगड़ाह डिवीजन की 7, शिलाई डिवीजन की 18, नाहन डिवीजन की 10, पांवटा साहिब डिवीजन की 7 और पच्छाद (सराहां) डिवीजन की एक सड़क शामिल है।
राहत की बात यह है कि गुरुवार शाम तक 31 सड़कों को बहाल कर दिया गया, जबकि शेष सड़कों को शुक्रवार और शनिवार तक खोलने का प्रयास जारी है।व्यक्तिगत संपत्तियों और मंदिर को भी नुकसानबारिश ने सिर्फ सड़कों को ही नहीं, बल्कि आम लोगों की संपत्तियों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है:
* मैना बाग, श्रीरेणुकाजी के सोम प्रकाश के कच्चे मकान को ₹30 हजार का नुकसान। * धलजा, ददाहु के सुरेंद्र सिंह के कच्चे मकान को ₹1 लाख का अनुमानित नुकसान। * रजाना गांव के दीपराम का डंगा क्षतिग्रस्त होने से उन्हें ₹1 लाख का अनुमानित नुकसान। * पझोता उपतहसील के पालु देवता मंदिर की रिटेनिंग वॉल क्षतिग्रस्त होने से मंदिर को ₹20 हजार का नुकसान।
विभिन्न क्षेत्रों में बारिश का स्तरगुरुवार को जिले के विभिन्न हिस्सों में हुई बारिश का आंकड़ा इस प्रकार रहा:
* नाहन: 34 मिमी
* ददाहु: 27.9 मिमी
* पांवटा-साहिब: 34.8 मिमी
* शिलाई: 60 मिमी
* राजगढ़: 8 मिमी
* संगड़ाह: 10 मिमी
* नोहराधार: 25 मिमी
बरहाल बारिश का यह सिलसिला कब थमेगा, यह देखना बाकी है, लेकिन प्रशासन और स्थानीय लोग इस प्राकृतिक आपदा से निपटने में जुटे हुए हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group