लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

गिरि नदी का जलस्तर बढ़ा, रात को तीन बार खोलने पड़े जटोन बैराज के फ्लड गेट

Shailesh Saini | 8 जुलाई 2025 at 3:58 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सिरमौर में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, निचले इलाकों को चेतावनी जारी

हिमाचल नाऊ न्यूज़ श्री रेणुका जी

जिला सिरमौर में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। लगातार पांच से छह घंटे तक हुई तेज बारिश के कारण गिरि नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिसके चलते रात के समय जटोन बैराज के फ्लड गेट कई बार खोलने पड़े।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बैराज में तैनात कर्मियों ने इसकी तत्काल सूचना जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर को दी। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, बैराज से पहली सूचना देर रात 12:25 बजे मिली, जिसमें 12:30 बजे गेट नंबर 4 खोलने की बात कही गई।

साथ ही यह चेतावनी भी दी गई कि बैराज से पानी छोड़े जाने से निचले इलाकों में भूस्खलन और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

इसके बाद रात 1:20 बजे दूसरी सूचना मिली कि 1:30 बजे गेट नंबर 1, 2, 3 और 4 से 18 इंच पानी छोड़ा जाएगा। यही नहीं, रात 2:10 बजे बैराज के गेट नंबर 1, 2, 3, 4, 5 और 6 से पानी छोड़ा गया, जिसकी सूचना 2:20 बजे आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को मिली।

प्राधिकरण ने लोगों से नदी किनारे जाने से बचने और पूरी तरह एहतियात बरतने की अपील की है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। गौरतलब है कि जिले में मूसलाधार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे सतर्कता बनाए रखना बेहद ज़रूरी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]