लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

HP Agniveer Recruitment / मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति के युवा 12 मार्च से कर सकेंगे आवेदन

हिमाचलनाउ डेस्क | 12 मार्च 2025 at 4:27 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी, कुल्लू, और लाहौल-स्पीति जिलों के युवाओं के लिए अग्निवीर भर्ती का सुनहरा अवसर है। सेना भर्ती कार्यालय मंडी के निदेशक कर्नल डीएस सामंत ने जानकारी दी है कि इन जिलों के युवा 12 मार्च से 10 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन

  • अग्निवीर जनरल ड्यूटी
  • क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल
  • टेक्निकल ट्रेडमैन (8वीं पास)
  • टेक्निकल ट्रेडमैन (10वीं पास)

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए वेबसाइट पर वीडियो लिंक भी उपलब्ध कराया गया है, जिससे उम्मीदवार आवेदन की प्रक्रिया को आसानी से समझ सकते हैं।

आवेदन में किसी भी समस्या के लिए

यदि किसी उम्मीदवार को आवेदन भरने में कोई समस्या आती है, तो वह वेबसाइट पर उपलब्ध वीडियो गाइड का सहारा ले सकता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

आवश्यक निर्देश

  • आवेदन करते समय सभी जानकारी सही-सही भरें।
  • आवेदन की अंतिम तिथि से पहले फॉर्म सबमिट कर लें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें।

कर्नल डीएस सामंत ने युवाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और समय पर आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें