HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन-चार दिनों से मौसम लगातार खराब बना हुआ है। वहीं प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश और आंधी तूफान ने काफी नुक्सान किया है। तो वहीं ऊंची चोटियों पर भी भारी बर्फबारी हुई है।
प्रदेश में भारी बारिश से कहीं लोगों की फसलों को काफी नुक्सान हुआ है तो कहीं किसी की जान गई है तो कहीं सैकड़ों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। इस भारी बारिश और आंधी तूफान से हिमाचल में लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके अलावा प्रदेश में लोगों ने भीषण गर्मी से भी राहत ली है। बारिश और बर्फबारी से हिमाचल में तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है। इतना ही नहीं लोगों को फिर से गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है।
उधर, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर 1 व 2 जून को बारिश की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने का भी येलो अलर्ट जारी हुआ है।
हालांकि, 3 जून के बाद मौसम में सुधार आने के आसार हैं। 4 व 5 जून को मैदानी भागों में मौसम साफ रहने के आसार हैं। जबकि मध्य व उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर बारिश हो सकती है।
वहीं, आज प्रदेश के कई भागों में भारी बारिश, अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। राजधानी शिमला व आसपास भागों में हल्की धूप खिलने के साथ बादल छाए हुए हैं।
कहां कितना है न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 9.6, सुंदरनगर 15.1, भुंतर 13.4, कल्पा 4.4, धर्मशाला 13.2, ऊना 16.4, नाहन 18.2, केलांग 4.5, पालमपुर 13.0, सोलन 13.0, कांगड़ा 16.3, मंडी 15.6, बिलासपुर 16.0, हमीरपुर 16.9, चंबा 15.2, डलहौजी 9.0, जुब्बड़हट्टी 12.6, कुफरी 7.4, कुकुमसेरी 3.6, नारकंडा 6.2, भरमौर 11.0, रिकांगपिओ 7.4, सेऊबाग 12.4, धौलाकुआं 18.6, बरठीं 16.4, मशोबरा 9.1, पांवटा साहिब 19.0, सराहन 9.0 और देहरा गोपीपुर में 17.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





