Himachal Weather : बीते 24 घंटे में शिलारू, कटौला, सुजानपुर, रोहड़ू और बैजनाथ सहित कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई है। वहीं पंडोह और जोगिंद्रनगर में भारी से बहुत भारी बारिश रेकॉर्ड की गई है।
शिमला
तेज बारिश और गरज-चमक के साथ कइयों जिलों में अलर्ट, तापमान में भी दिखा उतार-चढ़ाव
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बीते 24 घंटों का वर्षा और मौसम लेखा-जोखा
राज्य के कई क्षेत्रों जैसे शिलारो, कटौला, सुजानपुर टीरा, बैजनाथ, रोहड़ू, मंडी, निचार, बंजार, करसोग, गोहर, नारकंडा, नादौन, रामपुर बुशहर, जतन बैराज और कल्पा में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। पंडोह और जोगिंद्रनगर जैसे स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हुई है। सुंदरनगर, भुंतर और कांगड़ा में गरज के साथ बिजली गिरने की घटनाएं दर्ज हुई हैं।
राज्य में तापमान की स्थिति
पोंटा साहिब में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और केलांग में न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अन्य प्रमुख शहरों में शिमला का अधिकतम तापमान 23.6 और न्यूनतम 17.6 डिग्री सेल्सियस, कल्पा का अधिकतम 26.9 और न्यूनतम 15.6 डिग्री सेल्सियस, तथा मनाली का अधिकतम 28 और न्यूनतम 19.2 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने आगामी 3 जुलाई तक राज्य में भारी वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया है। विशेष रूप से 29 जून को संभावित भारी बारिश को देखते हुए प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। शिमला और सिरमौर जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान फ्लैश फ्लड की चेतावनी दी गई है और लोगों को नदियों-नालों से दूर रहने व सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
आगामी मौसम का पूर्वानुमान और चेतावनी
28 जून को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा और मंडी जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है।
29 जून को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सिरमौर और सोलन में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, जबकि चंबा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों में भी गरज के साथ तेज बारिश के आसार हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





