लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पहली बर्फबारी से हिमाचल में खुशहाली की दस्तक, किसान और होटल कारोबारी दोनों के खिले चेहरे

Shailesh Saini | 23 जनवरी 2026 at 8:55 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

बर्फ-बारिश ने बदला हिमाचल का मिज़ाज, चूड़धार से किन्नौर तक मौसम की मार और सुकून साथ-साथ

नाहन /शिमला

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में देर रात से बर्फबारी का दौर लगातार जारी है, जबकि निचले इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। शिमला और मनाली सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में इस शीतकाल का पहला हिमपात दर्ज किया गया है, जिससे पूरे प्रदेश में मौसम का मिज़ाज पूरी तरह बदल गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

शिमला में बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पर्यटक तड़के अंधेरे में ही सड़कों पर निकल आए और बर्फ से खेलते नजर आए। वहीं चूड़धार, हरिपुरधार, किन्नौर और कुल्लू की ऊंची चोटियों पर भी अच्छी बर्फबारी दर्ज की गई है, जिससे क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गया है।

कांगड़ा और शिमला समेत कई जिलों में पूरी रात तेज हवाओं के साथ तूफान चलता रहा। शिमला में तेज हवाओं के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ और लोग एहतियातन घरों में ही रहने को मजबूर रहे।

कुछ क्षेत्रों से नुकसान की सूचनाएं भी सामने आई हैं।निचले इलाकों में हुई बारिश से करीब साढ़े तीन महीने से चला आ रहा शुष्क दौर समाप्त हो गया है। इससे किसानों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

बारिश और बर्फबारी को रबी फसलों के लिए बेहद लाभकारी माना जा रहा है और किसान इसे अच्छी पैदावार का संकेत बता रहे हैं।मौसम में आए इस बदलाव से पर्यटन और होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे भी खिल उठे हैं।

शिमला, मनाली, हरिपुरधार और किन्नौर जैसे पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद जगी है। होटल कारोबारियों का कहना है कि बर्फबारी की खबरों के बाद बुकिंग में तेजी आने लगी है।

बारिश और हिमपात के चलते प्रदेशभर में तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज भी चंबा, कुल्लू और लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर भारी हिमपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इसके अलावा शिमला, मंडी, कांगड़ा, सिरमौर और किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रों में भी बर्फबारी की संभावना जताई गई है।मौसम विभाग ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को अधिक ऊंचाई वाले इलाकों की यात्रा से फिलहाल बचने और मौसम को देखते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]