HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर आ चुका है। नकदी, अवैध शराब, अवैध खनन व नशीले पदार्थों पर नजर रखने के लिए टीमें पैनी नजर बनाए हुए हैं। उपचुनाव के दौरान शराब की सप्लाई रोकने को लेकर पुलिस प्रशासन ने केंद्रीय पुलिस बल तैनात किया है। पुलिस बाहरी राज्यों से आने जाने वाले वाहन चालकों पर भी पैनी निगाह रख रही है। बता दें, इन दिनों शराब सहित नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
इन्हीं सब गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के लिए पुलिस ने पड़ोसी राज्यों के साथ लगती हिमाचल प्रदेश की सीमाओं को सील कर दिया है और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रदेश की सीमाओं सहित प्रवेश द्वारा और बैरियर पर बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। बाहरी राज्यों से आने वाली हर गाड़ी की जांच करने के बाद ही हिमाचल में प्रवेश दिया जा रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्रदेश भर में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 238 फलाइंग स्क्वायड और 238 स्टेटिक सर्विलेंस टीमों का गठन किया गया है। विधानसभा चुनाव के लिए गठित की गई इन टीमों में पुलिस और अन्य विभागों के कर्मचारीयों को तैनात किया गया है, जो अवैध शराब, नशे की तस्करी में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही कर रहे हैं। बता दें कि आदर्श आचार संहिता लगने के बाद से अभी तक करोड़ों की नकदी भी बरामद की जा चुकी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





