लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Electricity eKYC / बिजली उपभोक्ताओं के लिए 26 जून को बिलासपुर में eKYC अनिवार्य, आधार कार्ड व बिल साथ लाना जरूरी

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Electricity eKYC : eKYC न कराने पर सरकारी योजनाओं के लाभ से हो सकते हैं वंचित, बिजली विभाग ने की अपील

बिलासपुर

26 जून को आयोजित होगी eKYC प्रक्रिया
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के अधीन विद्युत उपमंडल नंबर-1 बिलासपुर में आने वाले उपभोक्ताओं की eKYC प्रक्रिया 26 जून 2025 को की जाएगी। सहायक अभियंता सन्नी कुमार जगोता ने बताया कि यह प्रक्रिया अनुभाग जबली, छड़ोल, घागस, बैरी और पंजगाई क्षेत्रों में रहने वाले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए आयोजित की जा रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

आधार और बिजली बिल साथ लाना जरूरी
उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक अपनी eKYC पूरी नहीं की है, उन्हें 26 जून को विद्युत उपमंडल नंबर-1 बिलासपुर कार्यालय में पहुंचकर यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके लिए उपभोक्ताओं को अपना आधार कार्ड और बिजली का पुराना बिल साथ लाना अनिवार्य है।

सरकारी लाभों से वंचित हो सकते हैं उपभोक्ता
सहायक अभियंता ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन उपभोक्ताओं की eKYC नहीं होगी, वे राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सब्सिडी या वित्तीय लाभों से वंचित रह सकते हैं। ऐसे में समय रहते सभी से यह प्रक्रिया पूर्ण करने की अपील की गई है।

बिजली विभाग ने जताया सहयोग की उम्मीद
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे विभाग को समय पर सहयोग करें, ताकि सभी को सुविधाएं निर्बाध रूप से मिल सकें और उनकी पहचान से जुड़ी प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से पूरी की जा सके।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]