Dharamshala Flood : सर्च ऑपरेशन तेज, प्रशासन राहत-बचाव कार्य में जुटा, एनडीआरएफ को किया गया तैनात
धर्मशाला
भारी बारिश के बाद खनियारा क्षेत्र में तबाही
धर्मशाला के खनियारा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण आई अचानक बाढ़ से हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। अब तक दो लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जिनकी पहचान चंबा निवासी अभिषेक और डोडा (जम्मू-कश्मीर) निवासी चैन सिंह के रूप में की गई है। वहीं, सात अन्य लोगों की तलाश युद्ध स्तर पर की जा रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
एक व्यक्ति जंगल की ओर भागते देखा गया
प्रशासन ने जानकारी दी है कि एक व्यक्ति को अपनी जान बचाने के लिए जंगल की ओर भागते हुए देखा गया है, जिसकी तलाश के लिए एक विशेष टीम रवाना की गई है। आशंका है कि बाढ़ की चपेट में अन्य लोग भी आ सकते हैं, इसलिए सर्च ऑपरेशन को और अधिक तेज कर दिया गया है।
प्रशासन ने पावर प्रोजेक्ट कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया
घटनास्थल पर स्थित पावर प्रोजेक्ट में काम कर रहे अन्य कर्मचारियों को एहतियातन सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। प्रशासन राहत एवं बचाव कार्यों को पूरी सतर्कता के साथ अंजाम दे रहा है।
प्रशासनिक और राजनीतिक स्तर पर स्थिति पर कड़ी निगरानी
घटनास्थल पर उपायुक्त कांगड़ा, एएसपी, एसडीएम धर्मशाला, तहसीलदार और थाना प्रभारी देर रात तक मौजूद रहे। स्थानीय विधायक सुधीर शर्मा भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले चुके हैं। राहत कार्यों का संचालन जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र कांगड़ा से किया जा रहा है, जिसकी निगरानी एडीएम कांगड़ा कर रहे हैं।
एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई, बैकअप दल भी स्टैंडबाय पर
सर्च ऑपरेशन में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की दो टीमें, होमगार्ड की एक टीम और एक अतिरिक्त बैकअप टुकड़ी तैनात की गई है। इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम को भी बुलाया गया है, ताकि खोजबीन और राहत कार्यों में कोई कमी न रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





