लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर में तैनात रहे बसंत किरण बाबू बने चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट

Shailesh Saini | 27 जनवरी 2026 at 8:46 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

2008 बैच के IFS अधिकारी को लेवल-14 में पदोन्नति, राज्य स्तर पर सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी

नाहन

हिमाचल प्रदेश सरकार ने 2008 बैच के भारतीय वन सेवा अधिकारी बसंत किरण बाबू को बड़ी प्रशासनिक जिम्मेदारी देते हुए उन्हें चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट के पद पर पदोन्नत किया है। सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार उन्हें 14वें वेतनमान में पदोन्नति दी गई है, जो तत्काल प्रभाव से लागू होगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बसंत किरण बाबू वर्तमान में जिला सिरमौर में कंजरवेटर के पद पर तैनात हैं और अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने वन संरक्षण को लेकर सख्त और परिणामकारी रणनीति अपनाई। अवैध कटान, लकड़ी तस्करी और अवैध खनन के खिलाफ चलाए गए अभियानों से जिला स्तर पर वन प्रशासन की कार्यप्रणाली को नई धार मिली।

सरकारी आदेश के अनुसार पदोन्नति के उपरांत भी अधिकारी आगामी आदेशों तक अपने वर्तमान तैनाती स्थल पर ही कार्यभार संभालते हुए राज्य स्तरीय दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

इसी अधिसूचना में 2008 बैच की IFS अधिकारी बसु कौशल को भी चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट के पद पर पदोन्नत किया गया है। दोनों अधिकारियों की पदोन्नति से प्रदेश में वन विभाग के शीर्ष प्रशासनिक ढांचे को मजबूती मिलने की बात कही जा रही है।

चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट के रूप में बसंत किरण बाबू की भूमिका अब प्रदेशभर में वन नीति, संरक्षण रणनीति और निगरानी तंत्र को दिशा देने वाली होगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]