रिकांगपिओ शहरी क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं जनता को समर्पित की गईं। सरकार ने क्षेत्र के लंबित विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने का भरोसा भी दिलाया।
किन्नौर/रिकांगपिओ
तीन प्रमुख परियोजनाओं का एक साथ उद्घाटन
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन-शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने रिकांगपिओ में विभिन्न सार्वजनिक सुविधाओं का लोकार्पण किया। इनमें 40 लाख रुपये की लागत से तैयार डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय जिला पुस्तकालय, 8 करोड़ रुपये से निर्मित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पार्क व पार्किंग स्थल तथा 2 करोड़ रुपये की लागत से बने नए पुलिस आवास भवन शामिल हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शहरी विकास को गति देने का भरोसा
मंत्री ने कहा कि रिकांगपिओ शहरी क्षेत्र के समग्र विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को मजबूत कर नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी और जो विकास कार्य लंबित हैं, उन्हें शीघ्र पूरा किया जाएगा।
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार शर्मा, उपमंडलाधिकारी अमित कलथाईक, एपीएमसी शिमला-किन्नौर के निदेशक उमेश नेगी, पंचायत समिति अध्यक्षा ललिता पंचारस, जिला परिषद सदस्य हितेश नेगी, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सरोज नेगी और अधिवक्ता प्रताप नेगी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





