Himachalnow / कांगड़ा
मझेड़ा में पटवार वृत्त और पंचायत भवन का लोकार्पण
जयसिंहपुर, 9 फरवरी | आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने ग्राम पंचायत मझेड़ा में 10 लाख रुपये की लागत से बने पटवार वृत्त पदमन कार्यालय और 6 लाख रुपये से तैयार पंचायत भवन का लोकार्पण किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री यादविंद्र गोमा ने दोनों भवनों के निर्माण के लिए क्षेत्रवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर हलके का धार क्षेत्र एक प्रमुख स्थान है और इसके विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।
बिजली आपूर्ति के लिए 33 केवी सब-स्टेशन की मंजूरी
मंत्री ने बताया कि धार क्षेत्र में बिजली की समस्या के स्थायी समाधान के लिए 33 केवी सब-स्टेशन की स्वीकृति मिल चुकी है और इसका निर्माण कार्य जल्द ही कांगड़ी में शुरू होगा।
जल शक्ति विभाग का इंस्पेक्शन हट और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य जारी
टम्बरु में जल शक्ति विभाग के इंस्पेक्शन हट को स्वीकृति मिल चुकी है और इसका कार्य अगले 3-4 महीनों में पूरा किया जाएगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझेड़ा का निर्माण भी तेजी से चल रहा है और जल्द ही इसे जनता को समर्पित किया जाएगा।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और सड़क विकास परियोजनाएं
इस क्षेत्र के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की स्वीकृति भी दी गई है और कक्षाएं आरंभ करने के लिए विभाग उपयुक्त भवन की तलाश कर रहा है। चिल्ला दी खोली तक सड़क निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और शेष कार्य भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश जारी किए गए हैं। गांव रिड़ी और लुगट तक सड़क की टारिंग का कार्य भी पूरा किया जा चुका है।
सामुदायिक विकास के लिए नई योजनाएं
तिनबड़ में रेन शेल्टर और सोलर हाई मास्क लाइट स्थापित कर दी गई है। क्षेत्र के सभी महिला मंडलों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई है ताकि वे अपनी गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित कर सकें।
नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी
मंत्री ने कहा कि चिट्टा (नशा) समाज के लिए एक गंभीर चुनौती बन चुका है और प्रदेश सरकार ऐसे नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि यदि उनके आसपास कोई नशे के कारोबार में संलिप्त है, तो उसकी जानकारी प्रशासन को दें ताकि उसे सलाखों के पीछे भेजा जा सके।
नई विकास योजनाओं की घोषणा
मंत्री ने स्थानीय श्मशान घाट तक सड़क निर्माण, द्रुमका श्मशान घाट के लिए धनराशि आवंटन, विद्यालय की विभिन्न मांगों को पूरा करने और पटवार वृत्त कार्यालय के समीप डंगे और बाउंड्री वॉल निर्माण के लिए भी धनराशि उपलब्ध करवाने की घोषणा की।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान रमेश चंद, पंचायत सदस्य, ब्लॉक अध्यक्ष जसवंत डढ़वाल, पराक्रम चंद, सुमन कुमारी, हेमराज, विजय राणा, तहसीलदार अभिषेक भास्कर, बीडीओ सिकंदर कुमार सहित राजस्व एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group