शहीद विंग कमांडर नमांश स्याल की पार्थिव देह विशेष विमान से कांगड़ा लाई जा रही है। परिवार और ग्रामीण दोपहर बाद पैतृक गांव में सैन्य सम्मान से होने वाले अंतिम संस्कार की तैयारी में हैं।
कांगड़ा
सैन्य सम्मान के साथ अंतिम यात्रा की तैयारी
शुक्रवार को दुबई एयर शो के दौरान तेजस विमान हादसे में विंग कमांडर नमांश स्याल शहीद हो गए थे। रविवार दोपहर करीब एक बजे उनकी पार्थिव देह एयरफोर्स के विशेष विमान से गगल एयरपोर्ट लाई जाएगी, जहां से उसे पैतृक गांव पटियालकड़ ले जाया जाएगा। मोक्षधाम में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। परिवार के अनुसार पार्थिव देह दोपहर करीब दो बजे गांव पहुंचेगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
परिवार के साथ दुःख में डूबा पूरा क्षेत्र
नमांश स्याल की चिता को मुखाग्नि उनके चचेरे भाई देंगे क्योंकि उनका कोई सगा भाई नहीं है। उनकी पत्नी अफशां, जो एयरफोर्स में पायलट हैं, भी पार्थिव देह के साथ कांगड़ा पहुंचेंगी। सात वर्षीय बेटी की देखभाल के लिए उनके माता-पिता सैलूर में रह रहे थे और अब वे भी देह के साथ पहुंच रहे हैं। परिवारिक सदस्यों ने बताया कि नमांश ताया-तायी का विशेष प्रिय थे और उनके निधन से पूरा परिवार टूट गया है।
“राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति”
ताया जोगिंद्र स्याल ने कहा कि यह केवल परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने बताया कि पार्थिव देह को कोयंबटूर से विशेष विमान में रवाना किया गया था। गांव में सुबह से सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है और माहौल पूरी तरह गमगीन है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





