Coronavirus/ सप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.93%, तो रिकवरी दर पहुंची…

देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 36,571 मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, इसमें करीब 58 फीसदी नए मामले अकेले केरल में मिले हैं। देश में ज्यादातर राज्यों में कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज की गई है। इसके बावजूद सिर्फ 5 राज्यों में ही 85 फीसद केस दर्ज किए गए हैं।

पिछले 24 घंटे में कोरोना की महामारी से मरने वाले मरीजों की संख्या 540 रही। इसमें सबसे ज्यादा मौतें केरल में दर्ज की गईं, जहां 197 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रिकवरी रेट बढ़कर 97.54 % हो गई है। वहीं, देश में वर्तमान में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 3,63,605 है जो पिछले 150 दिनों में सबसे कम है।

आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 36,555 मरीज ठीक हुए, जिसके साथ ही कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,15,61,635 हो गई।


Posted

in

,

by

Tags: