लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ओडिशा में राष्ट्रीय चैंपियनशिप खेलेगी हिमाचल की सब जूनियर बॉयज रग्बी टीम

Shailesh Saini | 18 जनवरी 2026 at 8:09 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

10वीं सब जूनियर बॉयज नेशनल रग्बी चैंपियनशिप में भाग लेने भुवनेश्वर रवाना हुई टीम

नाहन :

हिमाचल प्रदेश की सब जूनियर बॉयज रग्बी टीम 10वीं सब जूनियर बॉयज नेशनल रग्बी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए ओडिशा रवाना हो गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 20 से 22 जनवरी तक भुवनेश्वर स्थित कलिंगा स्टेडियम में आयोजित की जाएगी, जहां देशभर से आई टीमें खिताब के लिए मैदान में उतरेंगी।प्रदेश की टीम की कप्तानी पांवटा साहिब के प्रांजय को सौंपी गई है,

जबकि भावेश उपकप्तान की जिम्मेदारी निभाएंगे। टीम में अंकित, आर्यन, आर्यन कंवर, विभूषित, शौर्य शर्मा, अक्षय, लक्ष्य, शौर्य, वैभव और निमेष शामिल हैं, जो राष्ट्रीय मंच पर हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

टीम की तैयारियों की जिम्मेदारी मुख्य कोच संदीप कुमार और सहायक कोच सुधीर कुमार के पास रही। प्रतियोगिता से पहले खिलाड़ियों का कोचिंग कैंप द स्पाइस होटल ग्राउंड, सैलाकुई में आयोजित किया गया, जहां खिलाड़ियों को शारीरिक फिटनेस, तकनीकी कौशल और टीम समन्वय पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया।

हिमाचल प्रदेश रग्बी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विकास सूद ने टीम के राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा कि यह टीम प्रदेश की उभरती खेल प्रतिभा का प्रतिनिधित्व करती है और राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल का नाम रोशन करने का माद्दा रखती है।

इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए टीम को हिमाचल प्रदेश आधारित पावर पीएसयू एसजेवीएन लिमिटेड तथा तिरुपति इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड का सहयोग प्राप्त हुआ है। हिमाचल प्रदेश रग्बी एसोसिएशन ने दोनों संस्थानों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए इसे खिलाड़ियों के लिए बड़ा संबल बताया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]