लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूरे, चौगान ग्राउंड में गूंजेंगी देशभक्ति की धुनें

Shailesh Saini | 18 जनवरी 2026 at 4:44 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हिमाचल पुलिस बैंड 19 जनवरी को देगा विशेष प्रस्तुति

नाहन

देश को एक सूत्र में बांधने वाले राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिला सिरमौर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर 19 जनवरी, 2026 को नाहन के ऐतिहासिक चौगान ग्राउंड में हिमाचल प्रदेश पुलिस बैंड द्वारा वन्दे मातरम् सहित अन्य देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कार्यक्रम का आयोजन हिमाचल प्रदेश पुलिस जिला सिरमौर की ओर से किया जा रहा है। पुलिस बैंड की प्रस्तुति प्रातः 11 बजे से शुरू होगी। आयोजन का उद्देश्य राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् की ऐतिहासिक विरासत को याद करते हुए देश की एकता और अखंडता के प्रति जनभागीदारी को मजबूत करना है।

जिला सिरमौर पुलिस प्रमुख निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि वन्दे मातरम् गीत ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान देशवासियों को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई थी और आज भी यह गीत राष्ट्रप्रेम की भावना का प्रतीक है।

इसके 150 वर्ष पूरे होने पर भारत सरकार देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
उन्होंने आमजन से अपील की कि अधिक से अधिक लोग चौगान ग्राउंड पहुंचकर इस कार्यक्रम में भाग लें, देशभक्ति की धुनों का आनंद उठाएं और इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]