लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन में सड़क हादसे में 15 साल के किशोर की दर्दनाक मौत, गाड़ी से पास लेते वक्त आवारा पशु से टकराया

Shailesh Saini | 18 जनवरी 2026 at 4:52 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नाहन :

शहर के समीप कांशीवाला सब्जी मंडी के समीप रविवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अमन पुत्र अमजद अली निवासी विक्रमबाग के रूप में हुई है।

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक की उम्र आधार कार्ड के अनुसार 15 वर्ष थी। जानकारी के अनुसार अमन अपने घर विक्रमबाग से नाहन की ओर आ रहा था कि कांशीवाला के समीप पहुंचते ही बस को ओवरटेक करते हुए वह बेसहारा पशु से टकरा गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए अमन को स्थानीय लोगों ने तुरंत नजदीकी साईं अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हादसे की सूचना तुरंत पुलिस चौकी कच्चा टैंक को दी गई, जहां से टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही हादसे की जांच शुरू कर दी है। उधर, इस हादसे के बाद विक्रमबाग क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]