शिलाई
सिरमौर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर काफोटा और शिल्ला के बीच शनिवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार आल्टो कार ने बाइक को टक्कर मार दी,
जिससे एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार, बाइक पर दो लोग सवार थे और वे काफोटा से शिल्ला की तरफ जा रहे थे। पाब गांव के पास शिरगांव के समीप बाइक कार की चपेट में आ गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस दुर्घटना में बाइक सवारों में से 50 वर्षीय रघुवीर सिंह पुत्र मनसा राम, निवासी जाजला, की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल 28 वर्षीय संजय कुमार, निवासी रिठौग नवासी, को पांवटा साहिब अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया।
सिलाई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





