Himachalnow / चंबा
चंबा | हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला मुख्यालय में विरासत-ए-चंबा कार्यक्रम के तहत हैरिटेज वॉक का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक वॉक में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी और स्थानीय लोग उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
इस कार्यक्रम का आयोजन दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप द्वारा किया गया, और शुभारंभ मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के सचिव व भाषा, कला एवं संस्कृति, शिक्षा, सूचना एवं जनसंपर्क तथा ऊर्जा विभाग के सचिव राकेश कंवर ने किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हैरिटेज वॉक का मार्ग:
🏛 अखंड चंडी पैलेस से आरंभ होकर,
🙏 लक्ष्मी नारायण मंदिर, चंपावती मंदिर, उपायुक्त कार्यालय भवन, विश्राम गृह, चौगान, दिल्ली गेट, हरीराय मंदिर से होते हुए,
🏛 भूरी सिंह संग्रहालय के सभागार में संपन्न हुई।
इस दौरान विभिन्न स्रोत व्यक्तियों ने प्रतिभागियों को इन ऐतिहासिक स्थलों की धार्मिक और सांस्कृतिक महत्ता के बारे में जानकारी दी।
राकेश कंवर ने की सराहना
मुख्य अतिथि राकेश कंवर ने कार्यक्रम को एक सराहनीय पहल बताया और कहा कि ऐसे आयोजन न केवल स्थानीय लोगों को अपने इतिहास से जोड़ते हैं, बल्कि देश-विदेश में बैठे लोग भी मीडिया के माध्यम से इन ऐतिहासिक स्थलों के महत्व को समझ सकते हैं।
उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे नियमित रूप से छात्रों को ऐतिहासिक धरोहरों की सैर कराएं ताकि युवा पीढ़ी अपनी समृद्ध विरासत को बेहतर ढंग से समझ सके।
विद्यार्थियों से संवाद
इस अवसर पर राकेश कंवर ने विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया और उनके शिक्षण संस्थानों में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि चंबा जिले में कई महान विभूतियां रही हैं, और छात्रों को उनके अनुभवों से सीखने का अवसर मिलना चाहिए।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:
📍 दिव्य हिमाचल के राज्य ब्यूरो प्रमुख – राजेश मंढोतरा
📍 एडीएम चंबा – अमित मेहरा
📍 एसी टू डीसी – पृथ्वी पाल सिंह
📍 मेडिकल कॉलेज चंबा के संयुक्त निदेशक – केशवराम
📍 जिला भाषा अधिकारी – तुकेश कुमार
📍 शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी, अध्यापक व स्थानीय लोग
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group