लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

चंबा मेडिकल कॉलेज में श्रमिकों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / चंबा

105 कामगारों की हुई व्यापक स्वास्थ्य जांच, दवाइयां भी दी गईं

पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, चंबा (सरोल) में निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों के लिए एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कामगार कल्याण बोर्ड चंबा द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें 105 कामगारों की संपूर्ण स्वास्थ्य जांच की गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

स्वास्थ्य जांच और मुफ्त दवाइयों का वितरण

शिविर में कामगारों के ब्लड प्रेशर, शुगर, एचआईवी, हेपेटाइटिस बी और सी, सिफलिस और टीबी जैसी बीमारियों की जांच की गई। जांच के बाद श्रमिकों को आवश्यक निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं, ताकि वे बेहतर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकें।

स्वास्थ्य जागरूकता और कल्याणकारी योजनाएं

इस अवसर पर श्रम कल्याण अधिकारी चंबा, श्वेता कुमारी ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना है। उन्होंने कामगारों को हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी।

स्वास्थ्य विभाग और श्रम कल्याण बोर्ड की सहभागिता

इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉक्टर क्षितिज और उनकी टीम ने श्रमिकों की जांच की। इसके अलावा, श्रम कल्याण बोर्ड चंबा की ओर से कर्मचारी पूजा धवन, भारती जसरोटिया और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें