Himachalnow / नाहन
सिरमौर बना स्क्रीनिंग शुरू करने वाला हिमाचल का पहला जिला
नाहन । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, सिरमौर द्वारा स्तन कैंसर और बच्चेदानी के मुंह के कैंसर की जांच के लिए शंभुवाला में एक विशेष शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर स्वास्थ्य खंड धगेड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शंभुवाला में हुआ, जिसमें लगभग 90 महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हिमाचल का पहला जिला बना सिरमौर
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने बताया कि सिरमौर हिमाचल प्रदेश का पहला जिला बन गया है, जहां स्तन कैंसर और बच्चेदानी के मुंह के कैंसर की स्क्रीनिंग शुरू की गई है। यह शिविर मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड और ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट के सहयोग से आयोजित किया गया। शिविर में बच्चेदानी के मुंह के कैंसर की प्रारंभिक जांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर की गई।
आने वाले दिनों में और शिविर आयोजित होंगे
डॉ. अजय पाठक ने जानकारी दी कि भविष्य में इसी तरह के शिविर अलग-अलग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी आयोजित किए जाएंगे। इस अभियान के पहले चरण में जिले के 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और 24 उपकेंद्रों में करीब 24,000 महिलाओं की जांच की जाएगी। उन्होंने महिलाओं और उनके परिवारों से अनुरोध किया कि वे निकटतम स्वास्थ्य शिविर में जाकर अपनी जांच अवश्य करवाएं। समय पर लक्षणों की पहचान न होने के कारण स्तन कैंसर और सर्विक्स कैंसर गंभीर रूप ले सकते हैं, जो जानलेवा भी साबित हो सकते हैं।
विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा जांच और परामर्श
शिविर में गायनी स्पेशलिस्ट डॉ. नीतिका शर्मा ने महिलाओं की जांच की। जिन महिलाओं में कैंसर से संबंधित लक्षण पाए गए, उन्हें उचित जांच और उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन में रेफर किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने महिलाओं को स्तन कैंसर के लक्षणों की पहचान और जागरूकता संबंधी जानकारी दी। इसके अलावा, कैंसर की प्रारंभिक पहचान के लिए महिलाओं की काउंसलिंग भी की गई।
शिविर में मौजूद विशेषज्ञ और अधिकारी
इस शिविर में डॉ. रुचि (सीनियर कंसल्टेंट), डॉ. बलजीत नेगी (डीपीओ सिरमौर) और डॉ. गौरव सेठी (स्टेट टीम लीड, ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट) अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group