Himachalnow / नाहन
एसडीएमएफ/एनडीएमएफ के तहत परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा, शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश
बैठक में परियोजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उपायुक्त कार्यालय में जिला सिरमौर के लिए एसडीएमएफ/एनडीएमएफ के तहत डिस्मेंटलिंग और रेट्रोफिटिंग के लिए अनुमोदित परियोजनाओं की चौथी जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त एवं सह अध्यक्ष, डीडीएमए सिरमौर ने की। बैठक में जिला स्तरीय संयुक्त समिति, कार्यान्वयन एजेंसियों (आईए) और हितधारक विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में इन परियोजनाओं के कार्यों की प्रगति और विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
लोक निर्माण विभाग को आवंटित बजट और परियोजनाएं
उपायुक्त ने बताया कि लोक निर्माण विभाग को पांच शिक्षण संस्थानों और पांच स्वास्थ्य संस्थानों के लिए एचपीएसडीएमए से 14,34,90,414 रुपये का बजट जिला सिरमौर के लिए एसडीएमएफ/एनडीएमएफ के तहत डिस्मेंटलिंग और रेट्रोफिटिंग परियोजनाओं के तहत वर्ष 2024 में मंजूर किया गया है। इसके अलावा, पीएंडसीबी के तहत एचपीएसडीएमए से वर्ष 2024 में एसडीएम राजगढ़ के लिए 42,65,164 रुपए का बजट स्वीकृत किया गया था।
निर्धारित समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश
उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग को सभी कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं का समय पर निपटारा किया जाए ताकि परियोजनाओं को तय समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जा सके। उन्होंने समिति को यह भी निर्देश दिया कि साइटों का नियमित निरीक्षण किया जाए और वहां की प्रगति की समय-समय पर समीक्षा की जाए। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि कार्य बिना किसी बाधा के पूरा हो।
राजगढ़ के उपमंडलाधिकारी से वर्चुअल वार्ता
बैठक के दौरान उपायुक्त ने उपमंडलाधिकारी राजगढ़ से वर्चुअल माध्यम से संवाद किया और परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे तय किए गए कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें और किसी भी समस्या का तत्काल समाधान सुनिश्चित करें।
बैठक में मौजूद अधिकारी
इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग नाहन अरविंद शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी चैतन चौहान, लोक निर्माण विभाग नाहन, पांवटा साहिब, शिलाई, ददाहू, सरांहा और राजगढ़ के अधिशाषी अभियंता सहित अरविंद चौहान और अनीता ठाकुर भी उपस्थित रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group