बस्तर (छत्तीसगढ़) के नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर शनिवार शाम को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को ढेर कर दिया, जबकि डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) का एक जवान शहीद हो गया। शहीद जवान की पहचान प्रधान आरक्षक सन्नू कारम के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत दक्षिण अबूझमाड़ के घने जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया था। मुठभेड़ शाम 6 बजे के आसपास शुरू हुई, जो देर रात तक जारी रही। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से एके-47 और सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर) जैसे ऑटोमेटिक हथियार बरामद किए गए हैं।
ऑपरेशन में चार जिलों की डीआरजी और एसटीएफ की टीमें शामिल थीं। सुरक्षाबलों ने इस कार्रवाई को सफल बताते हुए कहा कि वे नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रखेंगे।