लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Ankaj Kumar ITBP / ब्रेन स्ट्रोक से शहीद हुए आईटीबीपी जवान अंकज कुमार को अंतिम विदाई , बेटे आदित्य ने दी मुखाग्नि

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Ankaj Kumar ITBP : आईटीबीपी के जवान अंकज कुमार की पार्थिव देह जैसे ही उनके पैतृक गांव पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। ब्रेन स्ट्रोक से निधन के बाद उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।

जवाली

घर पहुंचते ही मचा कोहराम, परिवार रो-रो कर बेहाल
ग्राम पंचायत जोल निवासी अंकज कुमार की पार्थिव देह शुक्रवार को जैसे ही उनके घर पहुंची, घर का माहौल मातम में बदल गया। आईटीबीपी में चालक के रूप में सेवाएं दे रहे अंकज की अल्मोड़ा में ब्रेन स्ट्रोक से मौत हो गई थी। उनके माता-पिता, पत्नी और बच्चे शव से लिपटकर बिलख पड़े।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
श्मशानघाट तक शव यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए। वहां नायब तहसीलदार कोटला कोविंदर चौहान, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, भाजपा नेता संजय गुलेरिया समेत कई अन्य लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। आईटीबीपी की टुकड़ी ने हवाई फायर कर शहीद को अंतिम सलामी दी। बेटे आदित्य ने मुखाग्नि दी।

मासूम बेटों की आंखों में सवाल, मन में खालीपन
शहीद के 10 वर्षीय बेटे आदित्य और 8 वर्षीय सूर्यांश पिता के शव को एकटक निहारते रहे। उन्हें शायद इस बड़े दुख का पूरा एहसास भी नहीं था, लेकिन माहौल देखकर उनकी आंखें भी भर आईं।

📢 लेटेस्ट न्यूज़

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]