ACCIDENT : बदरीनाथ जा रहे यात्रियों की गाड़ी ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त, SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी
रुद्रप्रयाग
एक ही परिवार के 17 लोग थे सवार
रुद्रप्रयाग जिले के घोलतीर क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां बदरीनाथ दर्शन को जा रहा एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में समा गया। वाहन में 19 लोग सवार थे, जिनमें 17 एक ही परिवार के थे और सभी राजस्थान के उदयपुर से चारधाम यात्रा पर निकले थे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अब तक तीन की मौत, आठ घायल, कई लापता
अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं। मृतकों में एक महिला की पहचान गौरी सोनी के रूप में हुई है। आठ घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं। तीन गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट किया गया है।
तेज बहाव में बह गए यात्री, नदी तक पहुंचा शव
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के वक्त तीन लोग वाहन से बाहर गिर गए थे, जिन्हें गंभीर हालत में बचाया गया। बाकी यात्री नदी की तेज धारा में बह गए। एक शव बहते हुए शिवपुरी तक पहुंचा, जिसे SDRF ने बरामद किया।
SDRF और प्रशासन का युद्धस्तर पर रेस्क्यू
हादसे की सूचना मिलते ही SDRF, पुलिस और प्रशासनिक टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। तेज बहाव और दुर्गम स्थल के कारण रेस्क्यू में बाधाएं आ रही हैं, लेकिन राहत कार्य पूरी तत्परता से जारी है।
मुख्यमंत्री ने जताया दुख, निरंतर निगरानी में राहत कार्य
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह अत्यंत पीड़ादायक घटना है। SDRF और अन्य टीमें राहत कार्य में जुटी हैं और मैं खुद लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं। ईश्वर से सभी की कुशलता की प्रार्थना करता हूं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





