अंकुर ठाकुर को बद्दी नगर निगम का ज्वॉइंट कमिश्नर बनाया गया, मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश
हिमाचल नाऊ न्यूज़ शिमला।
हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक एचएएस अधिकारी सहित छह नए एचएएस अधिकारियों को नई पोस्टिंग देकर प्रशासनिक फेरबदल किया है। मुख्य सचिव संजय गुप्ता ने तत्काल प्रभाव से इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जारी आदेशों के अनुसार, 2024 बैच के एचएएस अधिकारी अंकुर ठाकुर को ज्वॉइंट कमिश्नर नगर निगम बद्दी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।इसके अलावा, साल 2025 बैच के एचएएस अधिकारी, जो पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे, उन्हें भी सरकार ने नई जिम्मेदारियां दी हैं।
विवेक कुमार नेगी को ज्वॉइंट कमिश्नर स्टेट टैक्स एंड एक्साइज शिमला लगाया गया है। इनके कार्यभार संभालने के बाद संजीव कुमार इस अतिरिक्त कार्यभार से भारमुक्त हो जाएंगे।
संजीत शर्मा को असिस्टैंट सेटलमेंट ऑफिसर अर्की (सोलन) लगाया गया है।अजय कुमार सिंह को उनकी पहली पोस्टिंग असिस्टैंट कमिश्नर टू डीसी लाहौल-स्पीति, केलांग में दी गई है।
राजेश कुमार को एसडीएम भरमौर की जिम्मेदारी मिली है।जगदीश चंद को एडीएम काजा लगाया गया है।चेतन चौहान को एसडीएम चुराह के पद पर तैनात किया गया है।
इन अधिकारियों के कार्यभार संभालने के बाद, संबंधित अधिकारी (कल्याणी गुप्ता, कुलवीर सिंह राणा, शिखा, और नरेंद्र कुमार) अतिरिक्त कार्यभार से भारमुक्त हो जाएंगे। इन नियुक्तियों से राज्य में प्रशासनिक दक्षता बढ़ने की उम्मीद है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





