जिला सिरमौर पुलिस ने अवैध खनन और मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन के मामलों में सख्त रुख अपनाते हुए विशेष अभियान चलाया है। इस कार्रवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में वाहन जब्त किए गए हैं।
सिरमौर
खनन माफिया के खिलाफ विशेष अभियान
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिला सिरमौर पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर अवैध खनन और मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान ट्रैक्टर, डंपर और ट्राला सहित कुल 39 वाहनों को जब्त अथवा डिटेन किया गया, जो नियमों की अवहेलना करते हुए खनन गतिविधियों में संलिप्त पाए गए।

विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई कार्रवाई
पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में पांवटा साहिब थाना क्षेत्र से सबसे अधिक 19 वाहन जब्त किए गए। इसके अलावा नाहन थाना क्षेत्र से 7, माजरा से 3, राजगढ़ से 1, पुरुवाला से 4, कालाअम्ब से 1, श्री रेणुका जी से 2 और पच्छाद थाना क्षेत्र से 2 वाहन जब्त किए गए हैं।

खनन व मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन पर कार्रवाई
जब्त किए गए सभी वाहन खनन अधिनियम और मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के उल्लंघन के आरोप में पुलिस कार्रवाई के दायरे में आए हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन से पर्यावरण और सार्वजनिक संसाधनों को होने वाले नुकसान को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जिला सिरमौर पुलिस ने खनन माफिया को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि अवैध खनन और नियमों के उल्लंघन के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





