लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ऊना में ‘सामर्थ्य’ बना युवा विकास का प्रभावी मॉडल, नशे के खिलाफ सशक्त सामाजिक पहल

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

ऊना जिला प्रशासन द्वारा संचालित ‘सामर्थ्य’ कार्यक्रम युवाओं को सकारात्मक दिशा देने वाली एक प्रभावी पहल के रूप में उभरा है। खेल, शिक्षा, फिटनेस और रचनात्मक गतिविधियों के जरिए यह कार्यक्रम नशे के खिलाफ मजबूत सामाजिक आधार तैयार कर रहा है।

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा देने की प्रशासनिक पहल

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जिला प्रशासन ऊना का ‘सामर्थ्य’ कार्यक्रम चिट्टा व अन्य नशों की बढ़ती चुनौती के बीच युवाओं के समय, ऊर्जा और प्रतिभा को रचनात्मक दिशा देने पर केंद्रित है। इसके तहत अब तक जिले में लगभग 3.24 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से सार्वजनिक सुविधाएं विकसित की जा चुकी हैं, जिनमें खेल, फिटनेस, अध्ययन और नवाचार के अवसरों को प्राथमिकता दी गई है। यह पहल मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नशा मुक्ति और स्वावलंबन अभियानों को भी मजबूती देती है।

उपायुक्त जतिन लाल की सोच से निकला ‘सामर्थ्य’

‘सामर्थ्य’ कार्यक्रम उपायुक्त जतिन लाल की नवाचारी सोच का परिणाम है। इस जनहितकारी पहल का उद्देश्य समाज के सर्वांगीण विकास को गति देना है। कार्यक्रम को फिटनेस, प्रतिस्पर्धात्मकता, कला एवं संस्कृति, उद्यमिता, जागरूकता एवं नियंत्रण तथा सामाजिक मूल्यों के संवर्धन जैसे छह प्रमुख घटकों पर आधारित किया गया है। इसका संचालन जिला रेडक्रॉस सोसायटी और औद्योगिक इकाइयों के सहयोग से कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत किया जा रहा है।

ऊना, पंजावर और मैड़ी में ‘ज्ञानदीप’ पुस्तकालयों की स्थापना

‘सामर्थ्य’ के अंतर्गत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जिले में आधुनिक पुस्तकालय विकसित किए गए हैं। मिनी सचिवालय ऊना में लगभग 15 लाख रुपये की लागत से पुस्तकालय सुविधा तैयार की गई है। हरोली क्षेत्र के पंजावर में करीब 10 लाख रुपये तथा अंब क्षेत्र की मैड़ी खास पंचायत घर में लगभग 8.50 लाख रुपये की अनुमानित राशि से पुस्तकालय विकसित किए गए हैं। ‘ज्ञानदीप’ नाम से संचालित इन पुस्तकालयों का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री द्वारा किया गया, जिससे ग्रामीण विद्यार्थियों को बेहतर अध्ययन संसाधन उपलब्ध हो रहे हैं।

फिटनेस को नशे के खिलाफ सुरक्षा कवच बनाया

युवाओं में अनुशासन और आत्मविश्वास विकसित करने के उद्देश्य से पंचायत स्तर पर जिम और फिटनेस उपकरण स्थापित किए गए हैं। गोंदपुर जयचंद पंचायत में लगभग 24.20 लाख रुपये और मैड़ी खास पंचायत में करीब 24.42 लाख रुपये की अनुमानित लागत से जिम सुविधाएं विकसित की गई हैं। प्रशासन का मानना है कि फिटनेस युवाओं को नशे से दूर रखने में प्राकृतिक सुरक्षा कवच का काम करती है।

इंदिरा स्टेडियम ऊना को बहु-खेल केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना

खेल गतिविधियों को मजबूत आधार देने के लिए जिला मुख्यालय स्थित इंदिरा स्टेडियम ऊना में 2.42 करोड़ रुपये की परियोजनाएं प्रगति पर हैं। यहां 17.50 लाख रुपये की लागत से बास्केटबॉल कोर्ट तैयार किया गया है। इसके अलावा लगभग 96 लाख रुपये से जिम और उपकरणों का कार्य तथा करीब 1.29 करोड़ रुपये की लागत से लॉन टेनिस और बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण चल रहा है।

अगले चरण में बंगाणा तक विस्तार की तैयारी

कार्यक्रम को जिले के दूरदराज क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन ने बंगाणा क्षेत्र में भी पुस्तकालय और जिम स्थापित करने का रोडमैप तैयार किया है। इससे ग्रामीण युवाओं को भी समान अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में पहल की जा रही है।

बेटियों को शिक्षा और आत्मनिर्भरता में सहयोग

‘सामर्थ्य’ कार्यक्रम के अंतर्गत जरूरतमंद बेटियों को शिक्षा, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता के लिए आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा रही है। अब तक लगभग 30 पात्र बेटियों को उच्च शिक्षा और कोचिंग के लिए सहयोग दिया जा चुका है।

डीसी का संदेश: समग्र विकास की ओर ठोस कदम

उपायुक्त जतिन लाल का कहना है कि ‘सामर्थ्य’ कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को शक्ति, दिशा और अवसर प्रदान करना है। पुस्तकालय, जिम, खेल कोर्ट और रचनात्मक सुविधाओं के माध्यम से सकारात्मक वातावरण तैयार कर नशे के खिलाफ मजबूत सामाजिक ढाल खड़ी की जा रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]