ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, जल्द सड़क की सही करवाने की मांग
शिलाई :
हिमाचल प्रदेश के पहले ग्रीन कॉरिडोर पांवटा साहिब शिलाई गुम्मा नेशनल हाईवे के निर्माण में लगी कंपनियों के अवैज्ञानिक तरीके से किए खनन के कारण
लगातार ग्रामीण की जमीनों तथा संपर्क सड़कों को नुकसान हो रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कफोटा उपमंडल के तहत आने वाले टटियाना सड़क को भी भारी नुकसान पहुंचा है। इसी संदर्भ में मंगलवार को गमीणों ने। एसडीएम कफोटा को ज्ञापन सौंपा।
एनएच 707 के निर्माण से शिल्ला के पास संपर्क सड़क की दशा जानलेवा बनी हुई है। यहां काम कर रही कंपनी की गलत कटिंग की वजह से टटियाना रोड को खतरा पैदा हो गया है और यहां दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है।
यहां पिछले लगभग एक साल से यह स्थिति बनी हुई है। मगर कंपनियां विभाग और प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसे में मंगलवार को चार पंचायत के लोगों ने यहां धरना प्रदर्शन किया।
साथ ही आरजीबी कंपनी और एसडीम ऑफिस का घेराव किया। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क टटियाना, ठोंठा जाखल, बाइला मकड़ाना, कांडी क्याना और कोटापाब पंचायतों के लगभग 30 गांवों को जोड़ती है।
मगर सड़क का लगभग 500 मीटर हिस्सा बुरी तरह से टूट चुका है। यहां से हर रोज सैकड़ो वाहनों में हजारों यात्री गुजरते हैं। हैरानी की बात है कि प्रशासन, मोर्थ (मिनिस्ट्री ऑफ़ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे) और पीडब्ल्यूडी विभाग ने अभी तक इस हिस्से को ठीक करवाने को कोई कदम नहीं उठाया है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि एनएच 707 के चौड़ीकरण का कार्य कर रही कंपनी की वजह से यहां बड़ी ढलान बन गई है। इस ढलान में सड़क का बड़ा हिस्सा समा गया है और सड़क पर बड़ी-बड़ी दरारें उभर आई हैं।
ऐसे में यहां हमेशा दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। पिछले 1 साल से यह हालात बने हुए हैं। मगर, प्रशासन और विभागों द्वारा इस खतरनाक हिस्से को ठीक नहीं करवाया है। लोगों की बार-बार मांग करने के बावजूद भी कुव्यवस्था को नहीं सुधर जा रहा है।
लिहाजा, नाराज लोगों ने मंगलवार को क्षतिग्रस्त पॉइंट पर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही प्रशासन, विभाग और कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके उपरांत लोगों ने आरजीबी कंपनी और एसडीएम कार्यालय का घेराव किया।
यहां लोगों ने कंपनी के कर्मचारियों और एसडीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही प्रशासन और विभागों के अधिकारियों को खूब खरी खोटी सुनाई।
इस दौरान विभिन्न पंचायत के प्रतिनिधियों ने एसडीएम के माध्यम से पीडब्ल्यूडी विभाग और मोर्थ सहित भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को ज्ञापन भी भेजा। ज्ञापन में लोगों ने सड़क के टूटे हिस्से को जल्द ठीक करवाने की मांग की है।
साथ ही प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि 7 दिन के भीतर यहां कार्य शुरू नहीं हुआ तो दर्जनों पंचायत के हजारों लोग अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे और राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर देंगे।
उधर एसडीएम एसडीएम कफोटा ओम प्रकाश ठाकुर ने प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि इस संबंध में जल्द कार्यवाही शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन सहित सभी जिम्मेदार विभागों विभागों की एक कमेटी गठित कर जल्द आगामी कार्यवाही शुरू की जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





