लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर को मिला नया जिला कल्याण अधिकारी, गावा सिंह नेगी ने संभाला कार्यभार

Shailesh Saini | 20 जनवरी 2026 at 10:18 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नाहन

सिरमौर जिला में कल्याण विभाग की कमान अब गावा सिंह नेगी के हाथों में होगी। सोमवार को उन्होंने जिला कल्याण अधिकारी के रूप में औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया।

कार्यभार संभालते ही उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को ज़मीनी स्तर तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने की प्रतिबद्धता दोहराई।गावा सिंह नेगी मूल रूप से जिला किन्नौर के लबरंग गांव से संबंध रखते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने अपने शासकीय सेवाकाल की शुरुआत वर्ष 2010 में जनजातीय कल्याण अधिकारी के रूप में की थी। वर्ष 2022 में जिला कल्याण अधिकारी के पद पर पदोन्नति के बाद उन्होंने सबसे पहले जिला किन्नौर में सेवाएं दीं।

इसके बाद वे जिला सोलन में जिला कल्याण अधिकारी के रूप में कार्यरत रहे।कार्यभार ग्रहण करने के बाद गावा सिंह नेगी ने स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करते हुए कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पारदर्शी और प्रभावी तरीके से पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा।

नए जिला कल्याण अधिकारी की तैनाती से सिरमौर में सामाजिक सुरक्षा, अनुसूचित वर्गों और जरूरतमंद तबके से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में गति आने की उम्मीद जताई जा रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]