HNN/चंबा
बिलासपुर में 5 और 8 नवंबर को बजाज कैपिटल लिमिटेड द्वारा विभिन्न पदों के लिए कैम्पस इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। जिला रोजगार अधिकारी राजेश मैहता ने बताया कि इसमें मार्केटिंग और टेलीसेल्स एग्जीक्यूटिव, ऑपरेशन एग्जीक्यूटिव और ऑफिस अटेंडेंट के पद शामिल हैं।
इन पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2 या ग्रेजुएट होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन 16,000 से 18,000 रुपये तक मिलेगा, साथ ही इंसेंटिव भी दिया जाएगा। ये पद बजाज कैपिटल लिमिटेड के बिलासपुर और घुमारवीं स्थित कार्यालयों के लिए भरे जाएंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उम्मीदवार 18-25 वर्ष आयु वर्ग के पुरुष और महिलाएं अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ 5 नवंबर को जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर और 8 नवंबर को उप रोजगार कार्यालय घुमारवीं में कैम्पस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवार एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज के पोर्टल पर भी आवेदन कर सकते हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group