JBT COUNSELLING : भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों की श्रेणी के तहत जेबीटी के 19 पदों पर भर्ती के लिए सोलन में तीन दिवसीय काउंसलिंग का कार्यक्रम तय किया गया है। यह प्रक्रिया 21, 22 और 23 जुलाई को उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय में संपन्न होगी।
सोलन
तीन चरणों में होगी काउंसलिंग, उम्मीदवार साथ लाएं सभी आवश्यक दस्तावेज
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिला अनुसार तय किया गया है काउंसलिंग शेड्यूल
उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सोलन, मोहिंदर चंद ने जानकारी दी कि जेबीटी के 19 पदों के लिए होने वाली काउंसलिंग तीन दिन में आयोजित होगी। 21 जुलाई को कांगड़ा, चंबा, लाहौल-स्पीति और कुल्लू जिलों के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। 22 जुलाई को हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना और किन्नौर जिलों के उम्मीदवारों की काउंसलिंग होगी। 23 जुलाई को सोलन, मंडी, शिमला, सिरमौर और अन्य बचे हुए सभी जिलों के अभ्यर्थियों की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
श्रेणीवार बैच सीमा और पद विवरण
उम्मीदवारों को उनके बैच अनुसार बुलाया गया है। सामान्य वर्ग के 12 पदों के लिए 31 दिसंबर 2018 तक, अनुसूचित जाति के 1 पद के लिए 31 दिसंबर 2020 तक, अनुसूचित जनजाति के 3 पदों के लिए 31 दिसंबर 2019 तक और अन्य पिछड़ा वर्ग के 3 पदों के लिए 31 दिसंबर 2018 तक के बैच काउंसलिंग में भाग लेंगे। चयन उन्हीं अभ्यर्थियों का होगा जो भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के अनुसार पात्र होंगे।
दस्तावेजों की सूची और शर्तें
काउंसलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रति तथा स्वयं सत्यापित छायाप्रति साथ लानी होगी। इनमें 10वीं व 12वीं के प्रमाण पत्र, जेबीटी या डी.ईएल.ईडी प्रमाण पत्र, टेट प्रमाण पत्र, जाति व हिमाचली प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीकरण प्रमाण पत्र, सैनिक कल्याण से संबंधित प्रमाण पत्र, डिस्चार्ज बुक की प्रति, पासपोर्ट साइज फोटो और शपथ पत्र शामिल हैं। अभ्यर्थियों से सभी दस्तावेज अनिवार्य रूप से साथ लाने को कहा गया है।
अधिक जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध
भर्ती से जुड़ी जानकारी और आवश्यक प्रपत्र उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सोलन की आधिकारिक वेबसाइट www.ddeesolan.com पर उपलब्ध हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group