मिंजर मेला के खेल आयोजन में 28 जुलाई से शुरू हो रही स्नूकर और पूल प्रतियोगिता युवाओं की प्रतिभा निखारने का अवसर बनेगी
चंबा
स्नूकर ओपन कैटेगरी में, पूल अंडर-19 वर्ग में आयोजित होगा मुकाबला
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
28 जुलाई से होंगे मुकाबले
अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला-2025 के तहत इस बार भी खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला स्नूकर एवं पूल एसोसिएशन द्वारा स्नूकर और पूल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 28 जुलाई से शुरू होगी और दो चरणों में खेली जाएगी।
पूल प्रतियोगिता अंडर-19 के लिए, स्नूकर सबके लिए खुला
एसोसिएशन के अध्यक्ष शक्ति चौहान ने बताया कि पूल प्रतियोगिता विशेष रूप से 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के युवाओं के लिए आयोजित की जाएगी। वहीं, स्नूकर प्रतियोगिता ओपन कैटेगरी में होगी जिसमें कोई भी आयु वर्ग का व्यक्ति भाग ले सकता है। इसका उद्देश्य युवाओं को आगे लाना और खेल संस्कृति को बढ़ावा देना है।
प्रतिभा को मंच देने की पहल
एसोसिएशन के महासचिव डॉ. अनूप शर्मा ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को एक मंच प्रदान करना है, जिससे वे अपनी प्रतिभा दिखा सकें और खेलों के प्रति उनकी रुचि बढ़े। यह मेला केवल सांस्कृतिक नहीं, बल्कि खेल प्रतिभाओं के लिए भी एक सुनहरा अवसर है।
पंजीकरण और संपर्क जानकारी
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी पंजीकरण के लिए जिला स्नूकर एवं पूल एसोसिएशन कार्यालय (राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा के समीप) पर संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9805078395 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





