HNN / कुल्लू
मौहल फीडर के जरूरी रख-रखाव और लाइन शिफ्ट के कारण 5 फरवरी को सुबह 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक कुछ क्षेत्रो में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अधिशाषी अभियंता विद्युत उपमंडल भुंतर ई.विमल प्रकाश ने दी।
उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र शमशी, गदोरी, मौहल चौक, अंगोरा फार्म, पिरडी, इण्डियन ऑयल, नाग मंदिर, एसएसबी, सब्जी मण्डी भून्तर, नेचर पार्क, गुज्जर बस्ती, जिया, जरड़, भुट्टी कॉलोनी के आस पास के सभी इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि के दौरान लोगो से सहयोग की अपील की है।