HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश के शिमला और मंडी जिले में अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा रविवार को कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच करवाई गई। शिमला, किन्नौर, सिरमौर और सोलन जिले के 1200 अभ्यर्थियों ने शिमला के पोर्टमोर स्कूल में परीक्षा दी। तो वही कुल्लू और लाहौल स्पीति जिले के 1950 अभ्यर्थियों ने वल्लभ गवर्नमेंट कॉलेज मंडी में परीक्षा दी।
परीक्षा का आयोजन सुबह 11:00 से लेकर 12:00 बजे तक हुआ था। परीक्षा का आयोजन सीसीटीवी कैमरे और पुलिस की निगरानी में किया गया था। अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं थी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
परीक्षा केंद्र में कोई गड़बड़ी ना हो सके इसके चलते प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए। बिना आई कार्ड और बिना परमिशन किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा सेंटर में एंट्री नहीं दी जा रही थी। बता दे कि सफल उम्मीदवारों की मेरिट सूची अगले 1 से 2 सप्ताह के अंदर वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





