HNN/सोलन
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 अक्तूबर, 2023 को आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत सोलन के कुछ इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता राहुल वर्मा ने दी।
राहुल वर्मा ने कहा कि 26 अक्तूबर, 2023 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे न्यू कथेड़, 132 के.वी विद्युत उपकेंद्र के समीप, क्लीन, हाउसिंग बोर्ड, पवन विहार, डिग्री कॉलेज, पोल्ट्री फार्म, धोबीघाट, आदर्श नगर, वार्ड नंबर 7, संस्कृति महाविद्यालय, कोटलानाला, पुलिस थाना, तहसील क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके अलावा डाईट, जे.बी.टी मार्ग, टैंक रोड़, फोरेस्ट रोड़, चौरीघाटी, पाजो, सेरी, वृंदावन कॉलोनी, खलीफा लोज़, भगत पेलेस, नानक विला, गलानग, खमोग, मतियूल, ऑफिसर कॉलोनी एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति तथा अन्य कारणों से उपरोक्त तिथि एवं समय में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





