लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

दुबई एयर शो दुर्घटना में शहीद विंग कमांडर नमांश स्याल की पार्थिव देह कांगड़ा लाई गई , सैन्य सम्मान से होगा अंतिम संस्कार

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

दुबई एयर शो में तेजस विमान हादसे में शहीद हुए विंग कमांडर नमांश स्याल की पार्थिव देह कांगड़ा पहुंच चुकी है। पत्नी, बेटी और परिवार के अन्य सदस्य विशेष विमान के साथ आए, जहां पूरे जिले में गम का माहौल है।

कांगड़ा

सैन्य सम्मान के साथ अंतिम यात्रा की तैयारी
दुबई में शुक्रवार को हुए तेजस विमान हादसे में शहीद हुए विंग कमांडर नमांश स्याल की पार्थिव देह को विशेष विमान से गगल एयरपोर्ट लाया गया। एयरफोर्स की वर्दी में मौजूद उनकी पत्नी अफशां, सात वर्षीय बेटी और माता-पिता भी साथ पहुंचे। यहां से पार्थिव देह को पटियालकड़ गांव ले जाया जा रहा है, जहां मोक्षधाम में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

परिवार और पूरे क्षेत्र में गहरा शोक
नमांश स्याल के परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। ताया-तायी जोगिंद्र स्याल और मधुबाला कांगड़ा पहुंच चुके हैं और घर में सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है। मां वीना देवी और पिता जगन्नाथ गम से टूट चुके हैं। परिजन बताते हैं कि नमांश कुछ समय पहले ही कोयंबटूर से तैनात थे, जबकि उनकी पत्नी कोलकाता में पायलट ट्रेनिंग कर रही थीं।

कोयंबटूर से दिल्ली होते हुए कांगड़ा पहुंची पार्थिव देह
परिवार ने बताया कि रविवार सुबह करीब नौ बजे कोयंबटूर से विशेष विमान द्वारा पार्थिव देह लाई गई। इसके बाद दिल्ली से गगल एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी गई। पूरे क्षेत्र में शहीद को अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। नमांश के चचेरे भाई द्वारा चिता को अग्नि दी जाएगी, क्योंकि उनका कोई सगा भाई नहीं था।

देश ने खोया एक बहादुर पायलट
सोशल मीडिया पर एयर शो से पहले का नमांश स्याल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे साहस और आत्मविश्वास के साथ तेजस विमान की ओर जाते दिखते हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यह सिर्फ परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]