लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नैनीताल / कैंची धाम के पास बारातियों की SUV 60 मीटर खाई में गिरी, तीन की मौत एक घायल बचाया गया

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नैनीताल में देर रात कैंची धाम के नजदीक बारातियों की गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। SDRF और पुलिस की तेजी से की गई कार्रवाई में एक घायल को सुरक्षित बचा लिया गया।

नैनीताल

देर रात हुआ दर्दनाक हादसा
अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही एक SUV शनिवार देर रात कैंची धाम के पास अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 60 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ और मौके पर अफरातफरी फैल गई। सूचना मिलते ही SDRF और स्थानीय पुलिस तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हुई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

SDRF टीम ने अंधेरे और दुर्गम इलाके में चलाया रेस्क्यू
SDRF पोस्ट खैरना से निरीक्षक राजेश जोशी की टीम तुरंत रतिघाट पहुंची, जहां खाई काफी खतरनाक और इलाका अत्यंत ऊबड़-खाबड़ था। रात के घने अंधेरे में टीम को रस्सियों व स्ट्रेचर की मदद से नीचे उतरकर रेस्क्यू अभियान चलाना पड़ा, जो बेहद चुनौतीपूर्ण रहा।

एक घायल को बचाया, तीन शव बरामद
रेस्क्यू टीम को खाई में एक घायल व्यक्ति मनोज कुमार (निवासी अल्मोड़ा) मिला, जिसे सुरक्षित ऊपर लाकर 108 एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया। दुर्भाग्यवश, तीन लोगों — संजय बिष्ट, सुरेंद्र भंडारी और पुष्कर भैसोड़ा — की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। SDRF टीम ने कठिन हालात में तीनों शवों को बाहर निकालकर पुलिस के सुपुर्द किया।

बारात की खुशी मातम में बदली
हल्द्वानी जा रहे बारातियों को अंदाजा भी नहीं था कि उनका सफर कुछ ही मिनटों में हादसे में बदल जाएगा। स्थानीय लोगों ने SDRF की कार्यशैली की सराहना की और कहा कि रात के समय इस तरह का रेस्क्यू बेहद कठिन होता है, लेकिन टीम ने बिना रुके पूरा अभियान सफल बनाया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]