स्टार नाईट में पंजाबी सिंगर गुरनाम भुल्लर लोकगीतों व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर माहौल को बनाएंगे खुशनुमा
HNN/ कालाअंब
जिला सिरमौर के कालाअंब के हिमालयन ग्रुप ऑफ़ प्रोफेशनल इंस्टीटूशन्स में ‘यूफ़ॉरया 23″ वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में हिमाचल के इंडस्ट्री व आयुष विभाग के मंत्री हर्षवर्धन चौहान, मुख्य अथिति के रूप में शिरकत करेंगे। इसके अलावा विशेष अतिथि नाहन विधायक अजय सोलंकी व गग्रेट के विधायक चैतन्य शर्मा होंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस कार्यक्रम बारे जानकारी देते हुए डॉक्टर हरीश महेंद्रु, कर्नल गुलेर सिपाहिया, डॉक्टर सिमरजीत सिंह, डॉक्टर अश्वनी कुमार ने बताया कि यह वार्षिक उत्सव संस्थान के छात्रों द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान छात्र दिन में खेल , सिंगिंग, डांसिंग, व अन्य क्षेत्र में अपनी-अपनी स्किल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, छात्र अपने द्वारा तैयार किए विभिन्न प्रकार के व्यंजनो के फ़ूड स्टॉल भी लगाएंगे। इस कार्यक्रम में सभी की एंट्री फीस 250 रुपए रखी गई है।
इंस्टीटूशन्स के चेयरमैन रजनीश बंसल ने बताया कि उनका ध्येय है कि छात्र पढ़ाई के साथ-साथ अपने अपने स्किल में रूचि लेते हुए इस प्रकार उसके प्रति गंभीर रहें कि भविष्य में वह स्किल, उनके लिए रोजगार, व्यापार में भी लाभकारी हो। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान इंस्टीटूशन्स के होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा तथा शाम को छात्रों के मनोरंजन के लिए स्टार नाईट में पंजाबी सिंगर गुरनाम भुल्लर लोकगीतों व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर माहौल को खुशनुमा बनाएंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





