लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में अवैध शराब के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई, 54,945 लीटर बरामद

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

दो महीनों में विभाग ने राज्यभर में व्यापक अभियान चलाकर अवैध शराब और लाहन की बड़ी मात्रा जब्त की है। कई जिलों में टीमों ने छापेमारी कर सक्रिय भट्टियों को नष्ट किया और तस्करी नेटवर्क पर लगाम लगाई है।

शिमला

कार्रवाई में तेज़ी, विभिन्न जिलों में बड़ी बरामदगी
आबकारी विभाग ने इस वित्त वर्ष में अब तक 523 केस दर्ज किए हैं। विभाग ने 21,637.166 लीटर अवैध शराब और 33,308.900 लीटर लाहन बरामद की है। केवल अक्टूबर माह में दक्षिण क्षेत्र शिमला से 309.340 लीटर अवैध शराब, मध्य क्षेत्र मंडी से 2,678.225 लीटर, उत्तरी क्षेत्र पालमपुर से 529.150 लीटर और 4,870 लीटर लाहन कब्ज़े में ली गई। पुलिस जिलों में भी बद्दी, कुल्लू, मंडी और ऊना में बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेज़ी शराब पकड़ी गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

नूरपुर क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई, भट्टियाँ मौके पर नष्ट
डमटाल क्षेत्र के मिलवान, ठाकुरद्वारा, बरोटा, बेला लुडाचा और उलेहरियां में भारी मात्रा में अवैध शराब और कई चालू भट्टियाँ पकड़ी गईं। विभागीय टीमों ने कानून के अनुसार कार्रवाई की और भट्टियों को उसी समय नष्ट कर दिया।

राज्यभर में 35 विशेष टीमें तैनात
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार अवैध तस्करी पर रोक के लिए कुल 35 टीमें गठित की गई हैं। कुल्लू व चंबा में 4-4 टीमें, शिमला, सोलन, बिलासपुर, मंडी, ऊना और नूरपुर में 3-3 टीमें, कांगड़ा, सिरमौर, हमीरपुर और बीबीएन में 2-2 टीमें तथा किन्नौर में 1 टीम निगरानी कर रही है।

सरकार की सख्ती, विभाग ने की जनता से अपील
आबकारी आयुक्त यूनुस ने कहा कि राजस्व हानि रोकने के लिए अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अवैध शराब से संबंधित कोई भी सूचना विभाग के फोन नंबर 0177-2620426 या व्हाट्सऐप नंबर 94183-31426 पर साझा करें ताकि त्वरित कार्रवाई हो सके।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]