लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जल तरंग जोश महोत्सव में दूसरे दिन वरिष्ठ प्रतिभागियों की रोमांचक दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

जल तरंग जोश महोत्सव के दूसरे दिन वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया। रिले और मास्टर्स रेस में कई अनुभवी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान हासिल किए।

बिलासपुर

वरिष्ठ नागरिकों की दौड़ में दिखा उत्साह
महोत्सव के दूसरे दिन रैड क्रॉस सोसाइटी बिलासपुर के सहयोग से 100 मीटर रिले, 400 मीटर रिले और 100 व 200 मीटर मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्रतिभागियों ने उम्र को मात देते हुए पूरे जोश से हिस्सा लिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

रिले रेस में प्रतिभागियों का शानदार प्रदर्शन
100 मीटर रिले में राजेंद्र शर्मा पहले, सुशील पुंडीर दूसरे और प्रकाश चंद्र मिश्रा तीसरे स्थान पर रहे। वहीं 400 मीटर रिले में सुरेश नड्डा ने पहला, रणजीत सिंह ने दूसरा और सुशील पुंडीर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

मास्टर्स एथलेटिक्स में बेहतरीन प्रतिस्पर्धा
100 मीटर मास्टर्स प्रतियोगिता में चुन्नी लाल लखनपाल ने पहला, सुरेंद्र कुमार ने दूसरा और राजेंद्र शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया। 200 मीटर में सुशील पुंडीर पहले, सुरेश नड्डा दूसरे और प्रकाश चंद्र मिश्रा तीसरे स्थान पर रहे।

एशियन मास्टर्स में भी कर चुके हैं प्रतिभा का प्रदर्शन
सचिव अमित कुमार के अनुसार सभी प्रतिभागी इससे पहले 23वीं एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप, चेन्नई में भी हिस्सा ले चुके हैं। 78 वर्षीय चुन्नी लाल लखनपाल, 70 वर्षीय सुरेश नड्डा, 61 वर्षीय सुरेंद्र कुमार और 61 वर्षीय रणजीत सिंह का प्रदर्शन बिलासपुर और प्रदेश के लिए गर्व की बात है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]