लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर में स्कूल के पास तंबाकू बेचने वालों की अब खैर नहीं

Shailesh Saini | 22 नवंबर 2025 at 8:18 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

फ्लाइंग स्क्वायड ने 35 दुकानों पर मारा छापा; हड़कंप

नाहन:

​स्कूलों की परिधि के समीप तंबाकू उत्पाद बेचकर कानून की धज्जियां उड़ाने वाले दुकानदारों पर अब प्रशासन का चाबुक चल गया है। विभिन्न विभागों के अधिकारियों की गठित फ्लाइंग स्क्वायड ने शनिवार को नाहन शहर में ताबड़तोड़ दबिश दी।

इस कार्रवाई की भनक लगते ही पूरे शहर में हड़कंप मच गया और कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर तुरंत भाग खड़े हुए। टीमों ने ऐसी दुकानों के फोटोग्राफ भी लिए हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

​स्वास्थ्य खंड धगेड़ा की बी.एम.ओ. डॉ. मोनीषा अग्रवाल के नेतृत्व में बनी टीम ने नया बाजार, अमरपुर मोहल्ला और कालीस्थान जैसे मुख्य क्षेत्रों की 35 दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तंबाकू उत्पाद रखने पर 4 दुकानों के मौके पर ही चालान काटे गए।

​डॉ. मोनीषा अग्रवाल ने बताया कि यह कार्रवाई 60 दिन तक चलने वाले युद्ध स्तर के तंबाकू मुक्त अभियान का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य हर ब्लॉक के 30 गांवों को नशा मुक्त करना है।

उन्होंने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि वे दुकानों के बाहर तंबाकू उत्पादों को प्रदर्शित नहीं कर सकते। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्कूल के समीप इन उत्पादों को बेचना गंभीर कानूनी अपराध है और पकड़े जाने पर 5 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

​बी.एम.ओ. डॉ. मोनीषा अग्रवाल ने जानकारी दी कि उनकी इस 5 सदस्यीय फ्लाइंग स्क्वायड टीम में तहसीलदार नाहन, पुलिस विभाग से ए.एस.आई., खाद्य सुरक्षा अधिकारी (एफ.एस.ओ.) और आबकारी विभाग के अधिकारी शामिल हैं,

जो दर्शाता है कि कार्रवाई बहु-विभागीय स्तर पर हो रही है। उन्होंने बताया कि अब तक स्वास्थ्य खंड धगेड़ा के तहत 11 गांवों को तंबाकू मुक्त घोषित किया जा चुका है। उन्होंने यह भी चेताया कि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों के भी चालान काटे जाएंगे।

​वहीं, नगर परिषद की 4 टीमों ने भी शहर में जागरूकता अभियान चलाया और दुकानदारों को तंबाकू उत्पादों को लेकर नए नियमों का पालन करने की हिदायत दी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]