लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Himachal Liquor Auction / हिमाचल के पांच जिलों में आज फिर होगी 244 शराब ठेकों की नीलामी, बेस प्राइस में नहीं होगी कटौती

हिमाचलनाउ डेस्क | 17 अप्रैल 2025 at 10:28 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों में आज 244 शराब ठेकों की नीलामी फिर से होगी। शिमला, कांगड़ा, बिलासपुर, कुल्लू और मंडी जिले में सुबह 11 बजे से नीलामी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्रदेश सरकार इन ठेकों को बेचने का अंतिम प्रयास कर रही है। यदि इस बार भी ठेके नहीं बिके, तो उन्हें सरकारी निगमों और बोर्डों के माध्यम से संचालित किया जाएगा।

प्रदेश में इस वर्ष कुल 2400 शराब ठेकों का आवंटन होना है, लेकिन अब तक 244 ठेके नहीं बिक पाए हैं। सरकार ने साफ कर दिया है कि इन ठेकों की बेस प्राइस में कोई कटौती नहीं की जाएगी। कई शराब कारोबारियों ने सरकार से एक और मौका मांगा था, जिसके चलते यह नीलामी दोबारा से आयोजित की जा रही है।

अगर ठेके फिर भी नहीं बिकते हैं, तो शहरी क्षेत्रों में इन्हें नगर निकायों को सौंपा जाएगा, जबकि ग्रामीण इलाकों में हिमफेड, एचपीएसआईडीसी, एचपीजीआईसी, सिविल सप्लाई और वन निगम के माध्यम से इनका संचालन होगा। संबंधित निगमों और बोर्डों ने अपने प्रस्ताव तैयार कर लिए हैं, जिनमें ठेकों के स्थान, कर्मचारियों की नियुक्ति और मासिक शराब कोटा जैसी जानकारियां शामिल हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

आज शाम तक यह तय हो जाएगा कि कितने ठेके निजी कारोबारी चलाएंगे और कितने सरकार स्वयं संचालित करेगी। कर एवं आबकारी विभाग ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]