HNN / शिलाई
जिला सिरमौर के कफोटा राजकीय महाविद्यालय के छात्र -छात्राओं द्वारा कॉलेज प्रधानाचार्य को नव भवन में स्थानांतरण को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमे उन्होंने नव भवन में जल्द स्थानांतरण करने की मांग की है। उन्होंने बताया है कि पिछले 5 वर्षों से उन्हें केवल नव भवन में स्थानांतरण के आश्वासन ही दिए जा रहे हैं , लेकिन अभी तक कॉलेज को स्थानांतरण नही किया गया है।
ऐसे में विद्यार्थियों ने ज्ञापन के माध्यम से साफ संदेश दिया है कि यदि आगामी 21 मार्च तक कॉलेज को स्थानांतरण नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बता दें कि कफोटा कॉलेज का कार्य काफी समय से पूरा नही किया गया है। जिसके चलते विद्यार्थियों को स्थानांतरण नही किए गए है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कॉलेज के विद्यार्थियों को अभी तक माध्यमिक पाठशाला कफोटा के भवन में पढ़ाया जा रहा है, जहां पर विद्यार्थियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रिंसिपल ध्यान सिंह तोमर ने बताया कि विद्यार्थियों ने नव भवन में स्थानांतरण के लिए ज्ञापन दिया है। ज्ञापन को उच्च निदेषक को भेज दिया गया है, ताकि नव भवन को जल्द तैयार कर विद्यार्थियों को स्थानांतरित किया जा सके।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group