लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन मेडिकल कॉलेज में जच्चा बच्चा की मौत

Shailesh Saini | 6 फ़रवरी 2025 at 5:53 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

ऑपरेशन की हो चुकी थी पूरी तैयारी, मगर भगवान को था कुछ और मंजूर

हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन 

 मेडिकल कॉलेज नाहन में बुधवार को डिलीवरी के बाद नवजात सहित मां की दर्दनाक मौत हो गई है। इस घटना से जहां परिवार पर दुखों का पड़ाह टूट पड़ा, तो वहीं अस्पताल में मौके पर मौजूद स्टाफ सहित अन्य लोगों की आंखें भी नम हो गईं। 

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जानकारी के मुताबिक गत मध्यरात्रि उपमंडल पांवटा साहिब से एक गर्भवती महिला बीनू (34) पत्नी सुरेश की हालत गंभीर होने की वजह से मेडिकल कॉलेज नाहन रैफर किया गया था।

अभी महिला को ऑप्रेशन थियेटर में सिजेरियन के लिए शिफ्ट ही किया जा रहा था कि ऑप्रेशन से पहले ही सुबह करीब 6 बजे महिला की डिलीवरी हो गई, लेकिन अधिक रक्त स्त्राव के कारण प्रसूति महिला ने दम तोड़ दिया और बच्चा भी मृत अवस्था में पैदा हुआ। 

अपनी पत्नी और बच्चे की मौत की खबर सुनते ही उसके पति सुरेश के साथ साथ परिवार पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बताया जा रहा है कि महिला की ये पांचवीं डिलीवरी थी।

ऐसे में अन्य संतानों के सिर से भी उनकी मां का साया उठ गया है। मां की मौत से बच्चों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना से गोरखूवाला क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है।मेडिकल कॉलेज नाहन के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. अमिताभ जैन ने बताया कि महिला करीब साढ़े 7 महीने की गर्भवती थी।

यह उसकी पांचवीं डिलीवरी थी, लेकिन यहां ऑप्रेशन से पहले नवजात समेत महिला ने भी दम तोड़ दिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें